रिपोर्ट-अशोक वर्मा
बीकापुर। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत वासुदेव पुर में विद्युत विभाग ने एसडीओ मनोज कुमार मौर्या व जेई दिलीप कुमार कनौजिया के नेतृत्व में विद्युत कैम्प का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसमें बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल जमा किया गया। विद्युत टीम ने बिल जमा न करने वाले कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। विद्युत कर्मी को देखकर कटिया डालकर विद्युत चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। जेई दिलीप कुमार कनौजिया ने बताया कि विद्युत कैम्प मैं लगभग 70000 रुपये का राजस्व वसूला गया। बिल ना जमा करने वाले 9 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे गए। इसी तरह बीकापुर कस्बा में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 50,000 राजस्व वसूला गया। बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं व दुकानदारों के 6 कलेक्शन काटे गए। एसडीओ मनोज कुमार मौर्य बताया कि विद्युत चेकिंग अभियान निरंतर क्षेत्र में जारी रहेगा, चेकिंग के दौरान यदि कोई विद्युत चोरी करते हुए पाया गया तो उसको किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं घरेलू व्यवसायिक उपभोक्ताओं से अपील किया है कि जिन लोगों के बिल बकाया है, वह विद्युत सब स्टेशन पर संपर्क कर जमा कर दें, अन्यथा उनके गांव और कस्बे में चेकिंग अभियान के दौरान बकाया मिलने पर उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। बासुदेवपुर में आयोजित विद्युत कैंप में दोनों अधिकारियों के अलावा लाइनमैन बरखूराम आदि कर्मी मौजूद रहे।
0 comments: