अयोध्या। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन
में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमन तिवारी की अध्यक्षता में जिला
कारागार (महिला बैरक) फैजाबाद में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से
बुधवार को वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण सचिव सुमन तिवारी द्वारा शिविर में उपस्थित महिला बन्दियों से
उनकी परेशानियों व विधिक समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
तदनुसार उनको उनके अधिकारों व विधिक प्राविधानों से अवगत कराया। सचिव
द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि महिला बन्दियों के साथ जेल में रह रहे
बच्चों की पहचान के प्रपत्र बनवाने में सहयोग हेतु कैम्पेन समित का गठन
किया गया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के संबन्ध में बन्दियों
से मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, शारीरिक दूरी बनाये रखने की जानकारी
दी गयी। जेल अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि नियमित अन्तराल पर
कैम्पस को सैनीटाइज कराया जा रहा है, शारीरिक दूरी बनाये रखने, मास्क का
उपयोग व अन्य बचाव के उपाय का अनुपालन नियमित रूप से किया जा रहा है।
बन्दियों को अवगत कराया गया कि जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की
गयी है। किसी भी बन्दी को यदि कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल
एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। जेल अधीक्षक
द्वारा बताया गया कि कोई ऐसा बन्दी नहीं है जिसको विधिक सहायता की
आवश्यकता हो और उसे विधिक सहायता प्रदान न की गयी हो। कोई ऐसा भी बन्दी
नहीं है जिसकी जमानती अपराध में जमानत होने के उपरान्त बंधपत्र दाखिल न
हो पाने के कारण 07 दिन से अधिक जेल में निरूद्ध हो। इसके अतिरिक्त अन्य
विधिक प्राविधानों के बारे में भी अवगत कराया गया।
रविवार को जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में न्यायालय
परिसर फैजाबाद में माइक्रो लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें पेटी
क्रिमिनल केसेज का निस्तारण किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप
को देखते हुए इससे बचाव के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में
विद्वान अधिवक्तागण व वादकारीगण से अपील है कि वे न्यायालय परिसर में
मास्क लगाकर प्रवेश करें, सोशल डिस्टैंसिग का पालन अवश्य करें और
सैनीटाइजर का प्रयोग करें, जिससे अनावश्यक कोविड-19 के संक्रमण को रोका
जा सके।
14 October 2020
Author: टीम जनसंंपर्क
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 comments: