रिपोर्ट-अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। अब्दुल कलाम सर्व शिक्षा अभियान के तहत यूनिक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट समदा गोसाईगंज अयोध्या में सेवानिवृत्त शिक्षक सईद खान के लड़की डॉ. शबनम बानो द्वारा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर है, रविवार दोपहर इंस्टिट्यूट का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंद्रजीत वर्मा ने फीता काटकर किया उन्होंने बताया कि संचालित कोर्स एएनएम असिस्टेंट नर्सिंग डिप्लोमा डीएमएलटी मेडिकल लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की पढ़ाई के दौरान आपको नर्सिंग प्रक्रियाओं, स्टोर कीपिंग, कार्डियक केयर, जैव चिकित्सा के साथ व्यवहार कुशलता जैसी महत्वपूर्ण बातों की उचित ट्रेनिंग दी जायेगी। मानव सेवा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवकों और युवतियों के लिए नर्सिंग सहायक भी बहुत ही अच्छा कॅरियर है। जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के लिए आपकी न्यूनतम क्वालीफिकेशन 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
मिर्जा नईम बेग एमएस बेग कॉलेज आफ नर्सिंग बसखारी अम्बेडकरनगर ने अपने संबोधन में बताया कि मेडिकल का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां नर्सिंग सहायक की जरूरत न होती हो। यदि आपमें भी सेवा करने का हौसला है तो यूनिक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट फील्ड में कॅरियर बना सकते हैं। उसका काम अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना होता है। उसकी जिम्मेदारी शान्ति, सुरक्षा और स्वास्थ्य की जरूरतों पर ध्यान देने के साथ दैनिक रोगियों की देखभाल करना भी होता है। रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डॉक्टर्स, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के सहयोगी के तौर पर काम करते हैं। अस्पताल में काम करते हुए एक नर्स के समान जिम्मेदारी होती है, यहां तक कि किसी आपदा के वक्त इनकी जरूरत और जिम्मेदारी दोनों बढ़ जाती है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की होती है। सेवा ही इनकी पहचान है। जिस प्रकार एक मां अपने बीमार बच्चे की देखभाल करती है, ठीक उसी प्रकार जनरल ड्यूटी असिस्टेंट मां के रूप में काम करते हैं। एक जनरल ड्यूटी असिस्टेंट को रोगी की देखभाल का व्यावहारिक ज्ञान जरूर होना चाहिए, साथ ही सेवा का जज्बा भी जरूरी है। संवाद में कुशलता हो, शांत स्वभाव हो तो और भी बेहतर। इसके अलावा समय के प्रबंधन का खयाल रखना भी जरूरी है। जो लड़कियां या लड़के सोशल वर्क में कुछ करना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतरीन कॅरियर है। इस फील्ड में मरीजों की देखभाल को न सिर्फ ड्यूटी, बल्कि आत्मिक रूप से भी स्वीकार करने की जरूरत होती है। आजकल जितनी तेजी से हेल्थकेयर सेंटर्स का विकास हो रहा है, इससे असीम संभावनाओं के द्वार खुलने लगे हैं। यह कोर्स आपके लिए कई नए रास्ते खोलता है। हेल्थ फिटनेस को लेकर लोगों में बढ़ती जागरुकता के मद्देनजर जनरल ड्यूटी असिस्टेंट या फिर नर्सिंग सहायक के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। ऐसे बहुत से प्रोफेशन हैं, जो सीधे-सीधे सेवा सत्कार एवं देखभाल से जुड़े हुए हैं।
यूनिक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट डायरेक्टर डॉक्टर शबनम बानो ने बताया कि मेडिकल लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा आप किसी भी Medical Lab, मेडिकल लाइफ हॉस्पिटल पैथोलॉजी के साथ काम कर सकते है | ब्लड बैंक में इनकी खासी मांग रहती है | आप बतौर Researcher एवं Consultant के अलावा खुद की लैब भी खोल सकते हैं | इस क्षेत्र में अच्छी जानकारी रखने वाले अपना लैब, फिजिशियन ऑफिस, ब्ल्ड बैंक, मेडिकल इक्विपमेंट सेल्स कंपनी, पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन खोल सकते हैं। इस फील्ड में बेहतर सैलरी पैकेज पाने के अच्छे मौके उपलब्ध हैं। शबनम बानो ने बताया कि शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट पास विज्ञान व कला वर्ग के भी छात्र इंस्टिट्यूट में अपना कैरियर बना सकते हैं। इस मौके पर चंद्र देव तिवारी प्रबंधक शंभू नाथ तिवारी नर्सिंग कॉलेज गागौली चौराहा अयोध्या डॉ दिनेश चंद गुप्ता डॉ अभिषेक सिंह डॉ प्रखर सिंह डॉ जावेद डॉ शशि डॉ मेराज डॉ मनोज मिश्र आदि सैकड़ों क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे।
0 comments: