श्री राम और सूर्पनखा संवाद
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या। ऐतिहासिक रामलीला अब अपने रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है, बीते १७ अक्टूबर से शुरू हुई रामलीला का आगाज जिस उमंग व उत्साह के साथ हुआ, उसे दर्शकों ने सराहा। पहले दिन के प्रसंग से ही अयोध्या की रामलीला ने लोगों के दिलों जगह ही नहीं बनाई बल्कि उसे आत्मसात भी किया। अयोध्या की रामलीला के पांचवें दिन फिल्माए गये प्रसंग राम वनगमन के दृश्य देख लोग भाव विभोर हो उठे, इसके अलावा सीता हरण, सुपनखा संवाद व रावण गिद्धराज का युद्ध भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।
रावण गिद्धराज युद्ध
अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि रामलीला के पात्रों को जीवंत करने आये बॉलीवुड के कलाकारों ने इसमें और जान फूंक दी है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता शाहबाज खान रावण की भूमिका को अदा कर रहें, राजेश पुरी सुतीक्षण का किरदार निभा रहें हैं, इसके अलावा अभिनेता राकेश बेदी विभीषण की भूमिका को जीवंत कर रहे हैं। उन्होंने बताया इन सब के अलावा गोरखपुर के सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन भरत की भूमिका निभा रहे हैं, तो मनोज तिवारी अंगद का किरदार निभाएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म स्टार बिन्दू दारा सिंह हनुमान के रूप में नजर आएंगे व असरानी नारद मुनी की भूमिका निभा चुके हैं तो वहीं रज़ा मुराद अहिरावण की भूमिका अदा करेंगे तो जाने-माने फिल्म स्टार अवतार गिल सुबाहू व राजा जनक के किरदार तो जीवंत करेंगे, इसके अलावा राकेश बेदी की बेटी सुलोचना का किरदार निभाएंगी तो वहीं फिल्म स्टार सुरेंद्र पाल सिंह विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे।
श्रीराम लखन संवाद
अयोध्या के लक्ष्मण किला घाट पर आयोजित हो रही अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की स्वीकृति बिल्कुल नहीं है, इसलिये रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही प्रतिदिन शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जा रहा है और रामलीला समाप्त होने के बाद रिकॉर्ड करके 14 भाषाओं में कन्वर्ट करके यूट्यूब पर दिखाया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या की रामलीला का लाइव प्रसारण प्रतिदिन शाम 7 बजे से 10 बजे तक डीडी भारती और रिपीट टेलीकास्ट अगले दिन शाम 3 बजे से 6 बजे डीडी नेशनल पर दिखाया जा रहा है।
0 comments: