23 October 2020

पुरस्कार खेलों को प्रोत्साहित करने का एक माध्यमः कुलपति


रिपोर्ट:कुमकुम

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवधविश्व विद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर द्वारा अन्तर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2019 का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह स्वामी विवेकानन्द समागार में कोविड-19 के अनुपालन में आयोजित किया गया। समारोह में रन फाॅर यूनिटी प्रतियोगिता 2019 का प्रथम पुरस्कार एमबीए विभाग के प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा को दिया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के देवेन्द्र वर्मा को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी को मिला। कर्मचारियों में अरूण कुमार सिंह प्रथम, गिरीश चन्द्र पंत द्वितीय एवं धर्मराज तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं में अंजू चैहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीना द्वितीय तथा ऋचा खरे तृतीय स्थान पर रही। छात्रों में जितेन्द्र कुमार प्रथम, दिवाकर यादव द्वितीय और अनुज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में कुलपति ब्रिगेड एवं कुलसचिव ब्रिगेड के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। अन्तर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2019 के विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कहा कि खेल टीम भावना को सीखाता है। जीवन में अनुशासित रहकर काफी कुछ प्राप्त किया जा सकता है। अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहेंगे तो देश, प्रदेश एवं समाज विकास करेगा। विश्वविद्यालय ने खेलों में गौरवपूर्ण प्रदर्शन किया है। अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अवध विश्वविद्यालय को सम्मानित किया गया है। पुरस्कार खेलों को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम है। विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाएं एवं प्लेटफार्म उपलब्ध करायेगा। कुलपति ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार जीत जीवन का हिस्सा है। जिन्हें पुरस्कार नही प्राप्त हुआ वे निराश न हो। परिश्रम करें और जीवन में आगे ब-सजय़े। परिसर में स्थित पदमश्री अरूणिमा सिन्हा भवन में छात्रों के लिए क्लाइम्बिग वाल एवं जिम को खोल दिया जायेगा।

समारोह के मुख्य अतिथि धीरेन्द्र कुमार संचान आईएएस विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार एवं अध्यक्ष साईकिलिंग फेडरेशन आॅफ इण्डिया ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल न बरते। बीमारी से बचने के लिए व्यायाम एवं खेल अति आवश्यक है। खेल से दिमाग संतुलित रहता है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। बड़े-बड़े खिलाड़ी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते है। खिलाड़ियों में नकारात्मकता नही आनी चाहिए। प्रतिस्पर्धा को स्वीकार करने का जज्बा होना चाहिए। जिस देश में स्पोट्र्स विकसित है वह देश भी विकसित है। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो0 जसवंत सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्रीड़ा परिषद समय समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहा है। यहां के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस आपदा में स्वस्थ्य रहने के लिए खेल के माध्यम से इम्यून सिस्टम को सही रखा जा सकता है। अंत में उन्होंने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

समारोह के पूर्व कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह एवं मुख्य अतिथि धीरेन्द्र सचान ने परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके उपरांत समारोह की शुरूआत माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। विश्वविद्यालय के कुलगीत एवं आवासीय परिसर क्रीड़ा विभाग द्वारा गत वर्षो में स्पोट्र्स के क्षेत्र में किये गये कार्याे पर डाक्यूमेंटरी दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 आशीष पटेल एवं डाॅ0 प्रतिभा त्रिपाठी ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर डाॅ0 मुकेश वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर कुलसचिव उमानाथ, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, मुख्य नियंता अजय प्रताप सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 आशुतेाष सिन्हा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 आर0के सिंह, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 अशोक राय, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 अंशुमान पाठक, डाॅ0 मनीष सिंह, डाॅ0 अभिषेक सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, शालनी पाण्डेय, श्रिया श्रीवास्तव, इंजीनियर अनुराग सिंह, इंजीनियर तरूण गंगवार, इंजीनियर अवधेश यादव, डाॅ0 अनुराग सोनी, सघर्ष सिंह, इंजीनियर पारितोष त्रिपाठी, इंजीनियर विनीत सिंह, एवं कर्मचार संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 मोहन तिवारी, रामजी, गणेश राय, गिरीशचन्द्र पंत, सरेन्द्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।


শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: