14 October 2020

अयोध्या रामलीला: मनोज तिवारी अंगद तो रवि किशन भरत की भूमिका में आयेगें नजर

                               

रिपोर्ट-दृष्टान्त हेम 

अयोध्या। अयोध्या में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा 17 अक्टूबर से लगने जा रहा है, भगवान राम के मंदिर के निर्माण के साथ अब माया नगरी की भी नजर अब आयोध्या पर है, इसी वजह से इस बार फिल्मी कलाकारों के द्वारा और रामलीला का मंचन सरयू किनारे लक्ष्मण किला मंदिर में भगवान राम के जीवन काल पर आधारित रामलीला की प्रस्तुति की जाएगी, यह प्रस्तुति वर्चुअल होगी, इसमें दर्शकों की मौजूदगी नहीं होती इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन और सोशल मीडिया तथा यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अयोध्या आने का निमंत्रण भेजा जा चुका है, अयोध्या की वर्चुवल रामलीला में फिल्म जगत की मानी जानी हस्तियां अभिनय करेंगे। जहां भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे तो गोरखपुर के सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे, शाहबाज खान अहिरावण की भूमिका में नजर आएंगे तो रजा मुराद रावण भूमिका निभाएंगे और बिंदु दारा सिंह हनुमान के पात्र को निभाएंगे। बताते चलें कि 17 अक्टूबर से अयोध्या में फिल्महस्तियों का जमावड़ा लगने जा रहा हैए इसमें रामलीला के विभिन्न पात्रों का अभिनय कर रामलीला का मंचन सरयू के किनारे लक्ष्मण किला के प्रांगण में किया जा रहा है। इस रामलीला में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होती इसका प्रसारण दूरदर्शन सोशल मीडिया यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा। रामलीला में भगवान राम की पोशाक जनकपुर नेपाल से तैयार कराई गई हैए साथ ही भगवान राम के कदम जहां जहां पर पड़े थे उन स्थानों से मिट्टी एकत्रित करके श्रीराम की एक आदम कद की प्रतिमा बनाई जाएगीए इसका इसकी स्थापना 17 अक्टूबर को रामलीला के उद्घाटन के दिन किया जाएगा और समापन 25 अक्टूबर के दिन भगवान राम की प्रतिमा का सरयू में विसर्जन किया जाएगा। फिल्मी हस्तियों के रुकने के लिए अयोध्या के कुछ होटल तथा लखनऊ के कुछ होटलों में व्यवस्था की गई है। बकायदा कोरोना काल में शासन की द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही इस रामलीला का मंचन होगा और इस रामलीला की सबसे खास बात यह होगी कि फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां भगवान राम के जीवन पर आधारित बातों पर अभिनय प्रस्तुत करेंगेए इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से कराया जाएगा और इस कार्यक्रम में 1 दिन का समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांगा गया है।

अयोध्या की रामलीला के आयोजक सुभाष मलिक ने बताया कि 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अयोध्या में कई फिल्मी हस्तियां मौजूद रहेंगी, उनके रुकने के लिए अयोध्या के कुछ होटल तथा लखनऊ के कुछ होटलों में व्यवस्था की गई है। बकायदा कोरोना काल में शासन की द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही इस रामलीला का मंचन होगा। तो वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मण खिलाकर महंत मैथिली शरण दास ने बताया कि रामलीला की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, सरयू किनारे रामलीला का मंचन फिल्मी कलाकार करेंगे।


শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: