बैठक में एनईपी-2020 को सत्र 2021-22 से लागू करने का अनुमोदन किया गया
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक आहुत की गई। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत समान पाठ्यक्रम लागू करने की सहमति बनी। सत्र 2021-22 से लागू होने के क्रम में गठित समिति द्वारा निर्मित प्रवेश गाइडलाइन का अनुमोदन किया गया। पूर्व में एनईपी-2020 के लिए सम्पन्न अध्ययन बोर्ड की बैठक में लिए गये निर्णयों से बैठक को अवगत कराया गया एवं उसका अनुमोदन किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संघटक महाविद्यालयों जिसमें राजकीय महाविद्यालय कटरा चुग्धुपुर, सुल्तानपुर तथा राजकीय महाविद्यालय भवानीपुर कला इटियाथोक, गोण्डा में सत्र 2021-22 से शासन की मंशा के अनुरूप कला संकाय के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर बी0ए0 पाठयक्रम में प्रवेश लेने का निर्णय लिया गया।
बैठक में आवासीय परिसर में संचालित होने वाले भोजपुरी, रशियन कोरियन, चाइनीज जापनीज, अवधी तथा प्राकृत भाषा का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही बैठक में 2020-21 की परीक्षा कार्ययोजना के सम्बन्ध में निर्मित अध्यादेश का अनुमोदन किया गया। बैठक में गत् सम्पन्न अध्ययन बोर्ड की बैठक में भूगोल, संस्कृत, सैन्य विज्ञान, विधि, जीवविज्ञान, उर्दू, शिक्षाशास्त्र, वाणिज्य, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान मनोविज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, परास्नातक जियोफिजिक्स, बैचलर ऑफ फाइन आर्टस, शारीरिक शिक्षा के तहतह बीपीएड, बीपीएस, एमपीएड, पी०जी०डिप्लोमा इन हेल्थ एंड फिटनेस मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी,मध्यकालीन इतिहास, संगीत एवं अभिनय कला, राजनीति शास्त्र, प्रौढ एवं सतत् शिक्षा, फैशन डिजाइनिंग विषयों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में अध्ययन बोर्ड की बैठक में लिए गये निर्णय में स्नातक बी०ए० पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा एवं कृषि विषय का अनुमादन किया गया। बी०एस सी० (आवासीय परिसर) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, माइकोबायलोजी, कम्प्यूटर साइन्स, जैवरसायन, बायोटेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, जियोग्राफी, गणित, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं पर्यावरण विज्ञान, इलेक्ट्रानिक्स, अंग्रेजी एवं सरदार पटेल संेटर फाॅर नेशनल इंटीगे्रशन का अनुमादन किया गया। बैठक में कुलसचिव उमनाथ, प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो. एसएन शुक्ल, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 एनके तिवारी, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 एसएसमिश्र, प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 अनूप कुमार, डाॅ0 अशोक कुमार राय, डाॅ0 नर्वदेश्वर पाण्डेय, डाॅ0 विनोद चैधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 comments: