रिपोर्ट : महेश शंकर
वार्ड की समस्यों को लेकर नगर आयुक्त से मिला जनवादी सभा
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी नगर निगम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के चेला छानिया मोहल्ले में नासूर बना नाला जिसके वजह से हमेशा जलभराव बना रहता है। इसके निराकरण के लिए जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त को 5 सूत्रीय सम्बोधित माँग पत्र उनके न रहने पर अपर आयुक्त को सौप कर समस्या के निराकरण के लिए करीब 15 मिंट वार्ता किया साथ मे प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे। माँग पत्र में, चेला छावनियां मोहल्ले में कच्चा भठा नाला को बनबाने व साफ करने, शैलेन्द्र सिंह प्रेम के घर प्रेम कुमार गुप्ता के घर तक करीब 3 सौ मीटर सड़क व नाली निर्माण कराने, धर्म प्रकाश सिंह के घर से अशोक यादव के आवास तक करीब 90 मीटर सड़क व नाली निर्माण कराने, अनिल सरस्वती स्कूल के बगल से पंकज गोयल के आवास होते करन सिंह के आवास तक करीब 115 मीटर सड़क व नाली निर्माण कराने, जनौरा में नाला निर्माण कराने और नाले की सफाई कराने आदि रहा।
जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के चेला छावनियां मोहल्ले में करीब 2 वर्षो से बड़ा नाला जाम है जिससे मोहल्ले के पूरा पानी नही निकल पाता है।नगर निगम प्रशासन की घोर लापरवाही व उदासीनता के कारण हजारो परिवार परेशान है। महिलाएं व बच्चे सड़क पर घरों का गन्दा पानी भरा होने के कारण निकल नही पाते, बिना बरसात के 1 फिट पानी मेन सड़क पर भरा रहता है जिसके कारण संक्रामण रोग भी फैल रहा है और नगर निगम प्रशासन केवल लूट खसोट में लगा है। मण्डल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि नगर निगम जनता की बुनियादी सुविधाओं के प्रति एकदम गम्भीर नही है। जबकि टेक्स बसूली का काम पूरे चरम पर है। संगठन ये बिल्कुल बर्दास्त नही करेगा और जल्द ही पूरे वार्ड में हस्ताक्षर अभियान चला कर वहां की जनता के साथ बड़ा आंदोलन छेड़ेगा।
माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि आज पूरे निगम में अधिकारी खुली लूट मचाये हुए है। जनता के मूलभूत सुविधाओं की तरफ बिल्कुल ध्यान नही दे रहा है। जिला अध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम बना तो ऐसा लगा कि अपना शहर एकदम साफ सुथरा रहेगा और यहां की जनता को सारी सुबिधाये मिलेगी।लेकिन आज पूरा शहर बजबजा रहा है। चारो तरफ गन्दगी व जलभराव है। उपरोक्त समस्याओं का निराकरण अगर 15 दिन के अंदर नही हुआ तो संगठन नगर निगम का घेराव करेगा। अपर आयुक्त ने कहा कि हमारे निगम से सड़क व नाली का निर्माण नही होता वह विकास प्राधिकरण से होगा।15 दिन के बाद बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मण्डल में कामरेड मुकेश श्रीवास्तव, धरम प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, महावीर पाल, दुर्गेश, रामसुरेश निषाद, राजेश सिंह, शोएब अहमद, मण्डल प्राभारी बालकिशन यादव, अनुराग सिंह, प्रेम सिंह, शमीम अहमद, लतीफ अहमद, अनिल निषाद, अजय बाबा सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
0 comments: