अयोध्या। वर्तमान में युवाओं का रूझान मीडिया की ओर बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में युवा अपना भविष्य देख रहे है। चाहे वह प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रानिक मीडिया हो। आज का युवा कई विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में जनसंचार एवं पत्रकारिता की पढ़ाई कर मीडिया में अपना भविष्य बना रहा है। शिक्षण संस्थानों में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए कॅरियर की अपार संभावनाएं है। धार्मिक नगरी अयोध्या में स्थित डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा एमए एवं बी.वोक पाठ्यक्रम संचालित है। यहां के विद्यार्थी देश के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं स्थानीय मीडिया में जाॅब कर रहे है। अन्य क्षेत्रों में चाहे वह जनसम्पर्क का क्षेत्र, विज्ञापन का क्षेत्र, कारपोरेट प्रबधंन, मीडिया लेखन, वेब पत्रकारिता, प्रोडक्शन के साथ फोटोग्राफी में भी अपना कॅरियर बना रहे है। अविवि में 2001 से जनसंचार एवं पत्रकारिता में परास्नातक कोर्स संचालित किया जा रहा है। कोर्स की उपयोगिता को देखते हुए 2017 में स्नातक स्तर पर वोकेशल जनसंचार एवं पत्रकारिता कोर्स चलाया जा रहा है। इन दोनों कोर्स में अनुभवी शिक्षकों एवं विशेषज्ञों द्वारा मीडिया सहित अन्य क्षेत्रों की वृहद जानकारी से प्रशिक्षित किया जाता है।
अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इन कोर्सों में सत्र 2021-22 के प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 है। अविवि के मीडिया प्रभारी एवं विभाग के समन्वयक डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय की पढ़ाई किए हुए विद्यार्थियों की काफी मांग है। जाॅब के दृष्टिगत यहां के कोर्स को काफी अपडेट किया गया है। किसी भी स्ट्रीम के 12 वीं पास विद्यार्थी स्नातक स्तर पर बी.वोक एवं स्नातक किए हुए विद्यार्थी एम.ए. जनंचार एवं पत्रकारिता में प्रवेश ले सकते है। यहां के छात्र प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ अन्य क्षेत्रों में भविष्य बना रहे है। विभाग के छात्रों को प्रिंट मीडिया की विभिन्न विधाओं से परिचित कराने के लिए विभाग का उच्च तकनीकी मीडिया लैब है। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय की ई-मासिक पत्रिका अवध-अभिव्यक्ति निकाली जा रही है। इससे छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य समाचार-पत्रों में भी भेजकर प्रशिक्षित कराया जाता है। इलेक्ट्रानिक मीडिया में कार्य करने के लिए स्क्रीप्ट, रिपोर्टिंग के साथ फोटोग्राफी पर कार्य कराया जाता है। विभाग द्वारा अवध वाणी यू-ट्यूब चैनल पर छात्रों द्वारा बनाये गये कार्यक्रमों को समय-समय पर अपलोड किया जाता है। इसके अतिरिक्त विभागीय शिक्षकों द्वारा कोर्स के दृष्टिगत विद्यार्थियों को जनसम्पर्क, विज्ञापन, वेब पत्रकारिता, मीडिया कानून, संचार कौशल, रिर्पोटिंग, कारपोरेट प्रबधंन, अध्यापन के क्षेत्र, न्यूज एजेंसी, न्यूज वेबसाइट, प्रसार भारती सहित अन्य क्षेत्रों की सैद्धांतिक के साथ व्यवहारिक ज्ञान दिया जाता है।
0 comments: