30 June 2021

रामद्रोहियों का मंदिर निर्माण बाधित करने का स्वप्न साकार नही होने देगी हिन्दू महासभा


अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र  ट्रस्ट पर विभिन्न छद्म धर्मनिरपेक्ष दलों द्वारा भूमि खरीद पर लगाये जा रहे गंभीर आरोपों पर मंदिर निर्माण के पक्ष में 70 वर्ष तक न्यायालय में मुकदमा लड़कर सर्वोच्च न्यायालय से निर्णय प्राप्त करने वाली हिंदुओं की पक्षकार अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अपना मौन तोड़ दिया है । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज ने कहा कि कुछ राम विरोधी ताकतें ट्रस्ट की कार्य प्रणाली को विवादित बनाकर मंदिर निर्माण को बाधित करना चाहती है । हिन्दू महासभा मंदिर निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा सहन नही करेगी और मंदिर निर्माण पूरा करवाने के लिए ट्रस्ट की सहयोगी बनकर समर्थन करेगी । 

     हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने ट्रस्ट पर आरोप लगाने वाले दलों पर तंज कसते हुए कहा कि अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलवाकर सरयू का जल रक्तरंजित करने वाली समाजवादी पार्टी , सर्वोच्च न्यायालय में भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने का हलफनामा देने वाली कांग्रेस और मुस्लिम परस्ती की नित नई मिसाल स्थापित करने वाली आम आदमी पार्टी को मंदिर निर्माण प्रकरण पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नही है । ये वही राजनीतिक दल हैं , जो दशकों से श्रीराम जन्मभूमि पर बाबरी मस्जिद निर्माण की पैरोकारी करते रहे है । यह जानकारी आज  जारी बयान में हिन्दू महासभा अयोध्या जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने दी ।

     जारी बयान में राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के विरुद्ध आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाने की तहरीर देकर ट्रस्ट को जानबूझ कर षड्यंत्र में उलझाने का दुष्प्रयास है , ताकि मंदिर निर्माण को विवादित बनाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सन्निकट चुनाव में मुस्लिम समाज की सहानुभूति हासिल कर उनके वोट हासिल कर सके । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा ऐसी साजिशों को बेनकाब कर मंदिर निर्माण में आने वाली हर बाधा को दूर करेगी । हिन्दू महासभा अपनी 70 वर्षों की न्यायिक लड़ाई के अथक परिश्रम को ऐसे रामद्रोहियों की साजिशों की भेंट नही चढ़ने देगी ।

     हिन्दू महिला सभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बबिता यादव ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा का इतिहास अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए बलिदानियों का इतिहास रहा है और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हम आज भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं । महिला सभा की अयोध्या जिलाध्यक्ष रजनी सिंह ने कहा कि यदि ट्रस्ट के माध्यम से भूमि विवाद में कोई त्रुटि हुई है तो उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने वालों को ट्रस्ट से हटाकर उनके स्थान पर नए लोगों को शामिल किया जाना चाहिए । प्राथमिकी दर्ज करवाने का कुत्सित प्रयास भगवान श्रीराम से द्रोह का अपराध है , जिसके लिए षड्यंत्रकारी नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए । अपनी इस मांग के समर्थन में हिन्दू महासभा शीघ्र ही अयोध्या के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देगी ।


শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: