वैकल्पिक राजनीति पहल का सजपा ने किया स्वागत
अयोध्या। समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने राष्ट्र मंच द्वारा वैकल्पिक राज नीति की पहल का स्वागत किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि देश संक्रमण काल से गुजर रहा है जिसके चलते सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक संकट और विघटन के दौर से गुजर रहें इस देश मे बढ़ती महंगाई, बेकारी, भ्रष्टाचार और तानाशाही के कारण जनता अपने को बेबस और लाचार महसूस कर रही है। ऐसे में राजनैतिक, सामाजिक, युवा एवं किसान संगठनों को एकजुट करने और सरकार की जनविरोधी नीतियों के मुद्दों पर समान विचारधारा वाले दलों को लामबंद करके वैकल्पिक राजनीति और वर्तमान सरकार का विकल्प प्रस्तुत किया जा सकता है। इस दृष्टि से राष्ट्र मंच की पहल स्वागत योग्य एवं समय की आवश्यकता है। पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मनचंदा द्वारा राष्ट्र मंच की बैठक में भागीदारी का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई है। बैठक में जनमोर्चा दैनिक प्रकाशन समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बहुमुखी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व और कृतित्व स्मरण किया गया। बैठक में कोरोना महामारी की तीसरी लहार को देखते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार तथा जनता से अपील की गई कि सुरक्षा एवं सावधानी तथा स्वास्थ्य सेवा टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाए और कोरोना पीड़ित और प्रभावित लोगों कि हर प्रकार से सहायता प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा की गई बैठक में कोरोंक से मृतकों के परिवारों को 4 लाख अहेतुक सहायता देने में सरकार द्वारा असमर्थता व्यक्तित्व दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुनर्विचार करने की मांग की गई। बैठक में मारुति कुमार सिंह, अजय रानी शर्मा, बृजमोहन सिंह, श्याम प्रकाश प्रजापति, जितेंद्र, जहीर हसन, मुन्ना भाई, हाफिज एजाज, इंद्रपाल चतुर्वेदी, अरुण कृष्ण उपाध्याय, शबनम परवीन आदि ने भाग लिया।
0 comments: