रिपोर्ट : अनूप जायसवाल
अयोध्या। कोरोना संकटकाल के दौरान यूं तो कई सामाजिक संगठनों ने गरीबों के लिये मदद का हाथ बढ़ाया, लेकिन वह केवल लॉकडाउन तक ही सीमित रहा। वहीं जनपद में एक ऐसा युवा सामने आया जिसने अपने निजी खर्च से न केवल लॉकडाउन के दौरान असहाय व गरीबों की मदद की बल्कि उसकी सेवा लॉकडाउन के बाद भी बदस्तूर जारी है।
हम बात कर रहे हैं जनपद अयोध्या के रहने वाले मोहम्मद लकी खान की, जिन्होंने बिना किसी का सहयोग लिये अपने निजी खर्च पर संकटकाल के दौरान परेशानहाल लोगों को राशन किट, मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करा रहे हैं, इसके साथ ही अन्य लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि जो भी लोग समर्थ हैं, वह अपने बीच रह रहे गरीब ब मजबूर लोगों की मदद को आगे आये। ताकि किसी को भी भूखा न रहना पड़े।
लकी खान ने बताया कि शुरू में उन्होंने अपने क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों की मदद की और उन्हें सुकून मिला। बस यहीं से उन्होंने लोगों मदद करने का संकल्प लिया, जो आज भी जारी है। गरीब व असहाय लोगों की सेवा करने की प्रेरणा लकी खान को अपने पिता से संस्कार में मिली है। लकी खान ने बताया जब हम छोटे थे तो पिता के साथ जब भी कहीं जाते थे तो यदि कहीं को गरीब व असहाय मदद के लिये आता था तो पिता खुद तो यथासंभव मदद करते थे इसके आलाव वह उनसे भी मदद के लिये प्रेरित करते थे। शायद बचपन में पिता की ओर से दी सीख आज भी उन्हें लोगों की मदद के लिये प्रेरित करती है।
0 comments: