अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या को भी सजाने संवारने के काम विकास प्राधिकरण तेजी से कर रहा है, अयोध्या आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए सूर्य कुंड को सजाने संवारने की कवायद शुरू हो गई है। माना यह जा रहा है कि सूर्य कुंड के सुंदरीकरण का काम अगले माह से प्रारंभ हो जाएगा।
विकास प्राधिकरण सचिव आरपी सिंह के अनुसार पर्यटन विकास के लिहाज से पौराणिक सूर्य कुंड का कायाकल्प किया जा रहा है और 15 दिन के अंदर सूर्य कुंड पर काम शुरू हो जाएगा।
बताते चलें कि पूर्व में सीएम योगी सूर्य कुंड का दौरा भी कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने इस पौराणिक स्थल को विकसित करने की बात कही थी, अब विकास प्राधिकरण कायाकल्प करवाने जा रहा है। सचिव आरपी सिंह ने बताया कि पर्यटकों को अयोध्या में कम से कम 2 दिन रोकने के लिए अयोध्या के आसपास के जो पौराणिक स्थल हैं, उनको विकसित किया जा रहा है। उसी कड़ी में सूर्य कुंड को विकसित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सूर्य कुंड परिसर में 50 दुकानें बनाई जाएंगी, जिसको व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा। जहां व्यापारी धार्मिक संबंधी वस्तुएं पर्यटकों को उपलब्ध कराएंगे। सबसे पहले सूर्य कुंड परिसर की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाएगा और परिसर में ही भगवान राम के जुड़े प्रसंगों को लेकर लेजर शो भी दिखाया जाएगा। सूर्य कुंड में सारी एक्टिविटीज द्वितीय पाली यानी की शाम को ही रखी जाएगी।
यही नही बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क विकसित किए जाने की योजना है और पार्क में ही झूले लगाए जाएंगे। परिसर में ही ओपन एयर थियेटर का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही हवन कुंड, नवग्रह वाटिका भी बनाई जाएगी। शाम को 7:00 से 8:30 के बीच लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन होगा, जिसमें भगवान राम के जीवन से संबंधित लेजर शो दिखाए जाएंगे। लेजर शो कार्यक्रम में टिकट की व्यवस्था की जा रही है, इसमें पर्यटक टिकट लेकर ही लेजर शो देख पाएंगे।
0 comments: