पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 18 गौ वंशीय पशु, तमंचा व दो जिंदा कारतूस किया बरामद
अयोध्या। जनपद की थाना इनायतनगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय गौ तस्कर कर उसके कब्जे से 18 गौ वंशीय पशु, अवैध तमंचा, दो कारतूस व एक अदद डीसीएम बरामद कर लिया है। पुलिस मीडिया सेल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना इनायतनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेवरा मोड़ पर के पास गुजर रही डीसीएम संख्या यूपी 17 एटी 8704 को रोककर चेक किया तो उसमें 18 गौ वंशीय पशु क्रूरतापूर्वक बांधे गये थे, शक होने पर पूछताछ के दौरान पुलिस को उचित जवाब न मिलने पर पुलिस अभियुक्त अनीश कुरैशी पुत्र तौफीक कुरैशी निवासी ग्राम सम्बल एड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर मिले, पुलिस ने बताया कि उक्त डीसीएम को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शैलेश कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार पटेल, हे. का. उमेश सिंह, हे. का. रवि यादव व का. जय सिंह शामिल रहे।
0 comments: