01 July 2021

लूट की योजना बनाते तीन गिरफ्तार

 


 अभियुक्तों के कब्जे से लूट के आठ मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद

अयोध्या। जनपद की कोतवाली नगर पुलिस ने मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अन्तर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के कब्जे से लगभग एक लाख रुपए कीमत के 8 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। पुलिस मीडिया सेल की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट की योजना बनाते समय जय बहादुर चौहान पुत्र मदनलाल निवासी जुगराजगढ़ थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर, ऋषभ पुत्र संजय कुमार निवासी लिबासपुर थाना बादली दिल्ली व रवि कुमार पुत्र होलीराम निवासी लबेदपुर , राजापुररानी थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती को जीआईसी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के आठ मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण ने पूछताछ मे बताया कि उक्त मोबाइल फोन हम लोगो ने मिल कर फैजाबाद , गोण्डा, बस्ती , लखनऊ से लूट लेते थे और इनकी बिक्री कर जो पैसा मिलता है। उसे आपस मे बांट कर अपना खर्चा चलातें है। पुलिस मीडिया सेल के अनुसार तीन अभियुक्तों  जिनका साथी हरिबहादुर पुत्र मदनलाल जो वर्तमान समय में थाना कुमारगंज से लूट के मामले मे जेल में निरुद्ध है, जिसकी जमानत करवाने के लिए उक्त अभियुक्त पंजाब से आये थे । अयोध्या में आने के पश्चात यहां भी लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कर्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सुरेश पाण्डेय  प्रभारी निरीक्षक थाना को. नगर अयोध्या, उ.नि. राजेश यादव चौकी प्रभारी फतेहगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, उ.नि. सुनील कुमार प्रभारी चौकी रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद, उ.नि. शिवानन्द यादव  थाना कैण्ट जनपद अयोध्या, उ.नि. अदील अहमद चौकी प्रभारी हवाई पट्टी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, हे.का. जितेन्द्र बहादुर सरोज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, का. विश्व दीपक तिवारी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, का. अशोक कुमार यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, का. मंजीत सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, का. रितिक राव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, का. संदीप यादव थाना कोतवाली नगर  जनपद अयोध्या, का. ओम प्रकाश सिंह थाना कैण्ट जनपद अयोध्या शामिल रहे। 

Attachments area

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: