अयोध्या। जिला चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के तत्वाधान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामचन्द्र ने अपनी सर्विस सेवा पूर्ण 30 जून को सेवानिवृत्त हो गये। समारोह की अध्यक्षता सीएमएस डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी सेवा ग्रहण की तिथि के साथ ही उसकी रिटायर तिथि भी उनकी सर्विस में अंकित हो जाती है। बस कर्मचारी अपनी पूरी सेवा ईमानदारी के साथ बिता ले जाये वहीं उसकी मेहनत का सही मूल्य है। इस मौके पर डॉ. वीके ओझा, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. जीसी पाठक, अध्यक्ष आमीन संघ अरविंद सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अध्यक्ष रामबली गुप्ता, मंत्री अभय दुबे, ओम प्रकाश तिवारी, नर्सेस संघ मंत्री अजेय प्रताप सिंह, मैट्रेन निर्मला यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी रामचन्द्र को माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
0 comments: