03 July 2021

एम्बुलेंस कर्मचारियों का हुआ सम्मान, मिला प्रशस्तिपत्र


अयोध्या। सरकार द्वारा चलाई जा रही 108, 102 व एएलएस एम्बुलेंस के ईएमटी व पायलटों को कोरोना काल की दूसरी लहर में बेहतर कार्य करने वाले 60 लोगों को कम्पनी के ऑपरेशन हेड यूपी के द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर उनका सम्मान किया गया। शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एम्बुलेंस सेवा के प्रदेश ऑपरेशन हेड विकास मणि त्रिपाठी, आरएम मनीष सरीन द्वारा 108, 102 व एएलएस एम्बुलेंस के चालक व पायलटों को प्रशस्तिपत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले कुछ चालक व ईएमटी को चेक भी प्रदान किया गया। इस मौके पर एम्बुलेंस कर्मचारियों ने कम्पनी के अधिकारियों को अपनी समस्यों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी इरफान सिद्दकी, अरुण कुमार चौधरी, लवकुश वर्मा, नंद कुमार मौर्य, अनिल पांडेय, अंकित पांडेय, प्रिंस कुमार आदि ईएमटी व पायलट उपस्थित रहें।



শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: