अयोध्या।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में ₹25 की भारी बढ़ोत्तरी को इस महामारी के दौर में जब आमजन आर्थिक रूप से परेशान है ऐसे समय में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को लगातार बढ़ाकर भाजपा की केंद्र सरकार ने अपना जन विरोधी चेहरा बेनकाब कर दिया है कांग्रेसी नेताओं ने कहा आज भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें 2013 के मुकाबले बहुत कम हैं। लेकिन इस साल सरकार 50 से ज्यादा बार पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ा चुकी है। देश के 135 जिलों में पेट्रोल की कीमतें शतक लगा चुकी हैं। 2014 से भाजपा सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से लगभग 21.5 लाख करोड़ रु वसूल चुकी है और महामारी वाले साल में,जब जनता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के जरिए जनता से लगभग 4 लाख करोड़ रु वसूले हैं।डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि से आवश्यक वस्तुओं खाद्य सामग्री के दामों में वृद्धि से आम आदमी बेहाल हो चुका है वह अब इस सरकार की नीतियों को भलीभांति जान चुका है और समय आने पर इनको जवाब देने के लिए तैयार है
0 comments: