कोविड-19 प्रोटोकाॅल में अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य परीक्षा-2021 के अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों की अस्थायी सूची जारी कर दी है। इसमें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में कुल 407 अस्थायी परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन केन्द्रों पर सत्र 2020-21 के स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष के लगभग डेढ लाख परीक्षार्थी परीक्षा देगें। मुख्य परीक्षा 21 जुलाई से प्रारम्भ होकर 13 अगस्त, 2021 तक कोविड-19 के प्रोटोकाॅल में सम्पन्न होगी। इसमें परीक्षार्थियों को परम्परागत पैटर्न में परीक्षा देनी होगी जिसकी अवधि डेढ़ घण्टे की होगी। अविवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर मुख्य परीक्षा के केन्द्रों की अस्थायी सूची जारी कर दी गई है। इन परीक्षा केन्द्रों को यदि किसी प्रकार की आपत्ति होती है तो वे 2 जुलाई, 2021 तक अपना प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन को उपलब्घ करा दे। उक्त तिथि के उपरांत विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में अंतिम सूची जारी किए जाने के उपरांत परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण नही किया जायेगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा केन्द्रों की अस्थायी सूची अपलोड कर दी गई है।
0 comments: