अयोध्या। चिकित्सक दिवस के अवसर पर टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी फैज़ाबाद की तरफ से फैज़ाबाद शहर के दो युवा डॉक्टरों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद क़मर राईन एवं संचालन एजाज़ अहमद ने किया!
चिकित्सक दिवस के अवसर पर श्री राम राजकीय अस्पताल अयोध्या में कार्यरत सरकारी चिकित्सक डॉ उज़ैर अहमद अंसारी एवं निजी चिकित्सक डॉ सैय्यद मोहम्मद सैफ को कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया!
दोनों युवा डॉक्टरों को सम्मानित करते हुए मोहम्मद क़मर राईन ने बताया कि जिस तरह कोरोना काल से लेकर आम दिनों में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर अपने जीवन की फिक्र किए बिना उपलब्ध रहते हैं उसी तरह हम सब का भी दायित्व है कि सभी डॉक्टरों का सम्मान एवं सहयोग करना चाहिए!
इस मौके पर एजाज़ अहमद मोहम्मद, मकसूद अहमद, जमाल अहमद, नदीम खान, शोएब खान, शादमान खान, मोहम्मद आसिफ चांद, मोइनुद्दीन, लकी सिद्दीकी दानिश,अब्दुल रहीम उर्फ मुन्ना प्रमुख रूप से मौजूद रहे!
0 comments: