रामनवमी मेले के लिए आरक्षित की गई 120 बसें
अयोध्या (अनूप कुमार): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में सुप्रसिद्ध रामनवमी (Ram Navami) मेला शुरू हो चुका है। रामनगरी में धूमधाम से राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप परिवहन विभाग (transport Department) ने भी बसों की व्यवस्था की है, अयोध्या डिपो ने श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए 60 बसों को अयोध्या डिपो से और आसपास के डिपो से 60 लगाया है।
अयोध्या में सुप्रसिद्ध रामनवमी मेला शुरू हो चुका है, अयोध्या में धूमधाम से राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परिवहन विभाग ने भी बसों की व्यवस्था की है, अयोध्या डिपो ने श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए 60 बसों के बेड़ों को लगाया है। नवागत एआरएम रोडवेज आदित्य प्रकाश ने बताया कि सभी बस चालकों व कंडक्टर को हिदायत दिया गया है कि आवागमन में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, उन्हें सुविधा पूर्ण यात्रा कराते हुए अयोध्या धाम पहुंचाएं और अयोध्या धाम से श्रद्धालुओं को वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाए। एआरएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा के लिए बसों का बेड़ा उतार दिया गया है श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होगी जितने भी आसपास के जिले हैं गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ व अन्य जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए बसों का संचालन किया जा रहा है।
0 comments: