अयोध्या।नशहर में यूको बैंक की एक और शाखा खुली। मंगलवार को यूको बैंक की नई शाखा का नाका क्षेत्र में शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि सौरभ सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि कोलकाता से राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के कर कमलों द्वारा पूरे भारत में 50 शाखा का एक साथ उद्घाटन हुआ है, जिसमें से एक नाका की शाखा शामिल है। अब तक शहर में 3 शाखा खोली जा चुकी है और अभी 8 नई शाखा औऱ खोलने का प्रयास है। वही शाखा के प्रबंधक अशोक सिंह ने बताया कि ग्राहकों की मांग देखते हुए सुल्तानपुर रोड ब्रम्हाबाबा के सामने यूको बैंक की नई शाखा खोली गई है, 600 बचत खाता व 20 चालू खाता शाखा में खोले गए हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को हर तरह से सुविधा उपलब्ध कराना है। हमारी शाखा में मुद्रा लोन, पर्सनल लोन, कार लोन हर तरह के लोन उपलब्ध है, ग्राहक कभी भी बैंक की सेवा का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान अंचल प्रमुख सौरभ सिंह, उपअंचल प्रमुख नीरज, शाखा प्रबंधक अशोक सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
29 March 2023
Author: Unknown
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 comments: