अयोध्या: रामनगरी अयोध्या से रामचरित मानस, रामायण और श्रीमदभागवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग तेज होती जा है। इसी कड़ी में मित्रमंच के राष्ट्रीय प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता शरद पाठक "बाबा" ने हाल ही में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर रामचरित मानस, रामायण और श्रीमद भागवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ का दर्जा दिलाने की मांग की, इसके बाद अब अपनी मांग के समर्थन में बकायदा पत्रक छपवा कर जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता व मित्रमंच राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक बाबा की मांग है कि श्रीराम चरित मानस, रामायण और श्रीमदभागवत गीता को सरकार राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश जिसे देवभूमि कहा गया है, वहां इन ग्रंथों का राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित न होना दुर्भाग्यपूर्ण है, विश्व के करोड़ों सनातनी हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए उक्त ग्रंथों को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी सनातनी हिंदुओं से आग्रह और निवेदन है कि प्रभु श्रीराम व प्रभु श्री कृष्ण से जुड़े ग्रंथों को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने के लिए अभियान में साथ दें।
0 comments: