30 March 2023

Ram Navami 2023: रामनवमी को लेकर अयोध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

  तस्वीरों में देखें राम जन्मोत्सव का शानदार नजारा रामनवमी के मौके पर रामनगरी अयोध्या में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े.  मंदिर से लेकर सरयू नदी के तट तक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। 



आज अयोध्या में रामनवमी पर्व (Ramnavami 2023) बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. . इस अवसर पर अयोध्या में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस बार रामलाल के अस्थायी मंदिर में रामनवमी आखिरी बार मनाई जा रही है, ऐसे में धूमधाम से मनाई जा रही है. जिसकी महिमा पूरे अयोध्या में दिखाई देती है। अयोध्या में आज सुबह से रामजन्मोत्सव शुरू हो गया है

रामलला के अस्थायी मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया हैं . पूरा मंदिर फूलों की खुशबू से भर गया है और इस बार अयोध्या में रामनवमी के लिए खास तैयारी की गई है. 9 दिनों तक भगवान रामलला को नए वस्त्र धारण करने पड़े। दोपहर 12 बजे रामलला ने विशेष आरती की, इस मौके पर अयोध्या के कनक भवन में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. भगवान रामलला के भोग के लिए एक  कुंटल पंचामृत तैयार किया गया, भोग के लिए 4 तरह की पंजीरी तैयार की गई, साथ ही फल और मिठाई का भी भोग लगाया गया. रामनवमी के दिन सरयू नदी में स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है,


 क्योंकि श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या देखी गई क्योंकि उन्होंने आस्था का स्नान किया सरयू में स्नान के बाद सरयू नदी में विसर्जन किया, साथ ही प्रशासन ने इस अवसर पर कड़ी सावधानी बरती। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए जगह-जगह बेरिकेड्स लगाए गए है।




अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए भगवान रामलला के दर्शन का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है. समय में सुबह 30 मिनट और शाम को 30 मिनट की बढ़ोतरी की गई है।




শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: