अयोध्या: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त जयंती समिति के बैनर तले भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती गोकुल रिसार्ट देवकाली में हर्षोल्लास के साथ मनायाा गया। इस वर्ष संजफी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ मुकेश कुमार गौतम के विशेष प्रयास से शहर के विभिन्न संगठनों ने एक साथ संयुक्तुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया। सबसे पहले कचहरी परिसर स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्री त्रिशरण पंचशील ग्रहण किया, इसके साथ सभी संगठनों ने अपने कार्यालय पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और मिठाइयां बांटी। गोकुल रिसोर्ट में जयंती कार्यक्रम के प्रारंभ में पंजाब से आए बौद्ध भिक्षु भंते विनयाचार्य ने उपस्थित लोगों को त्रिशरण और पंचशील ग्रहण कराया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गाजियाबाद से आयी ममता बौद्ध उर्फ ममता राक्षस ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय बताते हुए उनके शिक्षाओं को आत्मसात करने की जरूरत बताई, उन्होंने बताया कि शिक्षा ऐसी चाबी है जिसके द्वारा हम समता समानता और स्वतंत्रता को प्राप्त कर सकते हैं।
हरियाणा से चलकर आए राष्ट्रीय मिशन गायक मंजीत मेहरा और सहारनपुर से आई सविता अंबेडकर ने अपने गीत के माध्यम से ना सिर्फ बाबा साहब के शिक्षाओं को फैलाया बल्कि देर रात तक जनसमूह को मनमोहक प्रस्तुति से रोके रखा, कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न रूपों में अपनी खूब प्रतिभा दिखाई और मंचन के माध्यम से बच्चों ने लोगों को जागरुक करने का कार्य किया। समित के अध्यक्ष डॉ मुकेश गौतम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया और कार्यक्रम के अंत में भोजन दान दिया गया। समिति के संरक्षक लल्लन प्रसाद अंबेश ने कार्यक्रम को संपन्न बनाने में दिन-रात लगा कर, लल्लन प्रसाद अंबेश ने कार्यक्रम को संपन्न बनाने में दिन-रात कार्य करने वाले आयोजक मंडल व उपस्थित अतिथिगण के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज कुमार चौधरी, दिनेश चौधरी, दीपक, प्रशांत, विवेक चौधरी, अजय कुमार, जगदीश बौद्ध, शोभाराम, रमेश कुमार, बुधप्रिय अंबेश, लीला पंकज, मंगीता, रेखा चौधरी, विजयलक्ष्मी, चंद्ररीता आदि लोग उपस्थित रहे।
0 comments: