अयोध्या: निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, दिग्गज प्रत्याशियों के साथ निर्दल प्रत्याशी भी चुनावी समर में कूद चुके है, सब के अपने-अपने वादे हैं और अपने-अपने दावे, इन सब के बीच एक निर्दल प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो अपने वादों को बकायदा शपथ पत्र पर लिखकर जनता के सामने रख रहे है, उनका कहना है कि यदि 5 सालों में स्टांप पेपर में लिखे बिंदुवार 27 वादों को मैं नहीं पूरा कर पाता हूं, तो अयोध्या की जनता मेरे साथ जो कुछ भी करना चाहेगी मैं उसे सहर्ष स्वीकार कर लूंगा, अगर जेल भी भेजना चाहेगी तो भी मैं तैयार हूं।
बता दें कि अयोध्या से निर्दलीय मेयर पद प्रत्याशी प्रियकीर्ति की शैक्षणिक योग्यता बीटेक, एमटेक है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अयोध्या में राम राज्य के संकल्प के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और वह कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं जो 75 वर्षों में किसी ने करने की हिम्मत नहीं दिखाई। हम हर चुनावी वादा स्टांप पेपर पर देने वाले हैं, उन्होंने अपने द्वारा जारी किए गए स्टैम्प पेपर पर स्वच्छता के लिए मोबाइल ऐप, हरित अयोध्या बनाने, हर 3 वार्ड के बीच में लोहिया प्राथमिक उपचार केंद्र, योग के लिए पतंजलि योग केंद्र, पुलिस और बैंकिंग की परीक्षाओं की तैयारी की निशुल्क सुविधा, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य रोजगार परक कोर्स की निशुल्क ट्रेनिंग देने की शुरुआत, साथ ही साथ नरेंद्र दामोदर दास मोदी महाविद्यालय, जैसी तमाम योजनाओं का जिक्र किया है। प्रियकीर्ति द्वारा अपने शपथ पत्र पर किए गए चुनावी वादों में पत्रकारों को भी लुभाना नही भूले उन्होंने पत्रकारों के लिए पत्रकार पुरम कॉलोनी बनवाने का भी वादा है, साथ ही साथ 500 आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिए 5 साल सतत प्रयास का संकल्प किया है।
0 comments: