भाजपा ने उन्हे कामाख्या धाम नगर पंचायत का दिया टिकट
अयोध्या। नवसृजित नगर पंचायत कामाख्या धाम में भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।वैसे तो भाजपा से टिकट लेने के लिये करीब एक दर्जन लोगों ने काफी प्रयास किया।लेकिन पार्टी ने अपने निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता को ही तरजीह दी है।रविवार को भाजपा द्वारा जारी की गयी सूची में शीतला प्रसाद शुक्ला का नाम होने से भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हे बधाई दी।शीतला प्रसाद की गिनती क्षेत्र में समर्पित भाजपा कार्यकर्ता के रुप में की जाती है।जब कभी भाजपा की हालत पतली थी तब भी उन्होने भाजपा का झन्डा मजबूती से पकड़े हुए थे।उसी का इनाम पार्टी द्वारा उन्हे दिया गया है।शीतला प्रसाद शुक्ला ने मुख्यमंत्री तथा पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है।
0 comments: