पौधरोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश
17 July 2021
07 July 2021
घर घर मे जंक फूड हावी हो गया है जो स्वास्थ के लिए खतरे का संकेत-नीलम
अयोध्या! सिंधी संस्कृति व खान पान जिंदा रहे और सिंधी खान पान के स्वाद को कायम रखने के लिए आज की युवा पीढी संकल्प ले कि जंक फूड का सेवन नही करेंगे यह बाते विश्व सिंधी पकौड़ा दिवस के अवसर पर भारतीय सिंधी संगम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश क्षेत्रपाल ने कही पकौडा दिवस का आयोजन रामनगर कालोनी स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम मे हुआ कार्यकम का संचालन उप्र सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने किया,संगम के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी व महिला ईकाई की प्रदेश अध्यक्ष नीलम मंध्यान ने कहा कि घर घर मे जंक फूड हावी हो गया है जो स्वास्थ के लिए खतरे का संकेत है युवा पीढी मे बढते जंक फूड के स्वाद ने सिंधी व्यंजनों के स्वाद मे धीरे धीरे कड़वाहट पैदा कर दी है जो चिंता का विषय है संगम की राष्ट्रीय सांस्कृतिक सचिव शालिनी राजपाल व जिलाध्यक्ष कशिश चावला ने कहा कि सिंधी व्यजनों को जिंदा रखने के लिए सिंधी युवाओ मे जागरूकता पैदा करनी होगी ताकि सिंधी व्यंजन जीवित व कायम रहे इस मौके पर आलू,बैगन,ब्रेड,पनीर,प्याज आदि प्रकार के पकोड़े तैयार करके लोगो मे वितरित किए गए प्रेम प्रकाश आश्रम के संत भावन दास व साई महेंद्र लाल ने उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल, युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी,मुखिया हरीश मंध्यान व संगम के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया इस मौके पर गुलू राम दरबार के कपिल राम, शिवालय परिवार के मंहत गणेश राय, नारायण दास केवलरामानी,साक्षी साधवानी, गीतिका नानवानी, गोपाल चावला,अभिषेक राजपाल,अर्जुन दास माखेजा,ओमप्रकाश केवलरामानी,तेजकुमार माखेजा, जयराम दास केवलरामानी, टीकमदास माखेजा, गोविंद राम मंध्यान, सजय खिलवानी, संजय मंध्यान,प्रेम रोचलानी मौजूद थे।
किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया दर्जनों स्थानों पर किया स्वागत
अयोध्या। भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के प्रथम आगमन पर जिले में दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया गया। किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं माल्यापर्ण करके उनका स्वागत किया। किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। केन्द्र के प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में योजनाएं प्रदान कर रही है।
वृक्ष प्रदूषण को दूर करने में सहायक होते हैं- दीपकृष्ण
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृहत पौधरोपण के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए साकेत महाविद्यालय परिसर में भी वृहत स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वृक्ष प्रदूषण को दूर करने में सहायक होते हैं उक्त बातें साकेत महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा ने महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह के नेतृत्व एवं डॉ संतोष कुमार के संयोजकत्व में आयोजित वृहत पौधरोपण कार्यक्रम में कही। प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहायक होते हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के अवैतनिक मंत्री आनंद कुमार सिंघल ने कहा कि वृक्ष जीवन का सार एवं आधार हैं मात्र वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि हमें वृक्ष को जीवित रखना भी आवश्यक है ताकि भविष्य में परिसर को स्वच्छ हवा एवं सुंदर वातावरण प्राप्त हो सके। लेफ्टिनेंट डॉ मनीष कुमार सिंह सब लेफ्टिनेंट डॉ अशोक कुमार मिश्र डॉ अखिलेश रोवर प्रभारी डॉक्टर रिचा पाठक रेंजर्स प्रभारी के नेतृत्व में आर्मी विंग नेवल विंग रोवर एंड रेंजर्स के कैडेट्स ने वृक्षारोपण में भाग लिया मुख्य नियंता डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ मिर्जा शहाब शाह ने बताया कि इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिकारी डॉक्टर बीडी दिवेदी डॉक्टर जन्मेजय तिवारी डॉ विनय कुमार सिंह डॉ आशुतोष सिंह डॉ आशीष कुमार सिंह डॉ संदीप वर्मा डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव डॉ अंजनी सिंह डॉक्टर अमरीश श्रीवास्तव डॉ प्रणय त्रिपाठी डॉ उमापति डॉक्टर बुशरा खातून डॉक्टर कुमुद सिंह ओंकार नाथ शुक्ला भूपेश्वर गुप्ता हरीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
युवक की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर पिता ने दी तहरीर
दो थानों का चक्कर लगा रही पीड़ित द्वारा की गई शिकायत
अयोध्या। जनपद में बीते दिनो हुई एक युवक की संदिग्ध मौत मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना खंडासा पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना खंडासा पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतक के पिता रामचंद्र मौर्य पुत्र स्वर्गीय राजा राम मौर्य निवासी सरायधनेठी पोस्ट अंजरौली थाना कुमारगंज का आरोप है कि बीते 27 जून को मेरे बड़े बेटे अजय कुमार मौर्य के मोबाइल पर थाना खंडासा क्षेत्र के रहने वाले मदनलाल यादव के मोबाइल पर बात हुई और उसी दिन मेरे मोबाइल पर फोन आया कि अजय कुमार मौर्य की हालात काफी नाजुक है, आकर ले जाओ। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने कहा कि जब हम उक्त व्यक्ति के घर पहुंचे तो मेरे पुत्र अजय कुमार मौर्य के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उन्होंने उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि जब वह अपने मृतक बेटे अजय कुमार मौर्य के शव को घर लेकर आये तो उसका चेहरा काला पड़ गया, परिजनों ने आनन फानन में मृतक का अंतिम संस्कार दिया। मृतक की पत्नी का कहना है कि वह घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे और कुछ देर बाद थाना खंडासा के मितौरा पूरे विजुलियाडीह से उनके ही मोबाइल नम्बर से किसी मदन लाल नामक व्यक्ति का फोन आया कि अजय की तबीयत ठीक नही इन्हें आकर ले जायो। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आशंका जाहिर की है कि उसके पुत्र की हत्या की गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाये। बताते चले कि मृतक की पत्नी समेत दो पुत्री व एक पुत्र है जो अब भी अपने पिता का इंतजार कर रहे है।
पूर्व की सरकार ने केवल कागज पर कार्य किया किन्तु हमले धरातल पर कार्य करके दिखाया-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
अयोध्या । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में भगवान श्रीराम को याद करते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली है और यहां आने का मौका मिलता है तो स्वयं में अभिभूत हो जाता हूं। अयोध्या मण्डल के कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी, सेतु निगम के अधिकारी सभी जनपदों के सांसद, विधायक से सम्पर्क करके सभी योजनाओं को 10 से 25 जुलाई तक योजनाओं का शुभारम्भ करायें। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने पर हमारी सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों को लाभान्वित कराने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में कोई भी आयेगा वह राम के सभी स्वरूपों का अध्ययन कर सकता है। आज हमारी सरकार ने 10 व 12 तक टापर अभ्यर्थियों को उनके नाम से उनके घर तक डा0एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से सड़क बनवाने का कार्य किया है तथा खिलाड़ियों के लिए मेजर ध्यानचन्द्र के नाम से खिलाड़ी के घर तक सड़क बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोक निर्माण विभाग व प्रदेश सरकार ने तय किया है कि सेना तथा पुलिस जवान के लिए उनके सम्मान में उनके घर तक जय वीर हिन्द मार्ग बनाने का कार्य भी करेगी। पूर्व की सरकार ने केवल कागज पर कार्य किया किन्तु हमले धरातल पर कार्य करके दिखाया है। उन्होंने सभी रामभक्तों के लिए कार्यसेवक के नाम से सड़कों के निर्माण की घोषणा की है जिसका आज हमने रूदौली के कारसेवक राम अचल गुप्ता के नाम से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया है। डा0 राम मनोहन लोहिया अवध विवि के विवेकानन्द सभागार में उपमुख्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री सुरेश पासी, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक रूदौली, रामचन्द्र यादव, विधायक गोशाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, विधायक दरियाबाद सतीशचन्द्र शर्मा, अवध विवि के कुलपति, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर डा0 वैभव शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह, अन्य जनपदों के जनप्रतिनिधि सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। तत्पश्चात हनुमानगढ़ी सहित कई मंदिरों का दर्शन पूजन किया। इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री ने शुजागंज पक्का तालाब रूदौली में शहीद कारसेवक राम अचल गुप्ता की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, उपजिलाधिकारी रूदौली आदि उपस्थित थे। मूर्ति के अनावरण के पश्चात उपमुख्यमंत्री द्वारा रूदौली विधानसभा में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज आरओबी का निरीक्षण भी किया।
शहीद कारसेवकों के नाम बनेगा पथ : केशव प्रसाद मौर्य
फैजाबाद मण्डल को मिली 996 परियोजनाओं की सौगात
अयोध्या। मंगलवार को अयोध्या पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर से जनपद को कई परियोजनाओं का तोहफा दिया यही नहीं उन्होंने देश के नाम शहीद हुए जवानों, राम मन्दिर निर्माण को लेकर हुई कारसेवा के दौरान मारे जाने वाले कारसेवक व परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन देने वाले छात्र छात्राओं के नाम से उनके घरों तक सड़क बनाने का ऐलान किया है। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या मंडल में 996 परियोजना का शिलान्यास किया जिसकी कुल लागत 14 अरब 78 करोड़ है। अविवि में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि 391 परियोजना जिसकी कुल लागत 5 अरब 83 करोड़ है का लोकार्पण तथा 605 परियोजना जिसकी लागत 8 अरब 95 करोड़ है का शिलान्यास किया गया। जिसमें जनपद अयोध्या को 3 अरब 66 करोड़ 7 लाख 37 हजार की लागत से 145 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसी तरह जनपद अंबेडकरनगर के लिए 93 करोड़ 20लाख, से 126 परियोजना,
05 July 2021
किसान सम्मान पुरस्कार : धान एवं उर्द की फसलों हेतु कृषकों का होगा चयन
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि किसान सम्मान पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु खरीफ 2021 में धान एवं उर्द की फसलों हेतु कृषकों का चयन खेत की क्राॅप क्रटिंग के आधार पर किया जाना है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि किसान सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन फार्म पूर्णकर सम्बंधित विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अयोध्या कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित 10 रू0 शुल्क सहित राजकीय कृषि बीज भण्डार गोदाम में अथवा उप संभागीय कृषि बीज भण्डार कार्यालय में दिनांक 10 जुलाई 2021 तक फोटो सहित आवेदन जमा करें। इसके पश्चात किसी आवेदन पर विचार नही किया जायेगा और अधिक जानकारी नजदीकी राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी से सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक अयोध्या ने दी है।
निर्माण कार्याओं को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा मण्डल के 50 लाख से अधिक लागत के भवन एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा मण्डल के सभी जनपदो के अधिशाषी अभियन्ताओ, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियो एवं मुख्य अभियन्ताओ के साथ आयुक्त सभागार में की गई। इस बैठक में सम्बन्धित विभाग के प्रतिनिधि/मुख्य कार्यकारी अधिकारियो ने भाग लिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल में निर्माण कार्यो को गुणवत्ता युक्त पूर्ण करने की कार्यवाही की जाये जिससे सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुल, अग्नि शमन केन्द्र, शासकीय विद्यालय, माॅडल स्कूल, बालिका छात्रावास, आईटीआई, जनपद अमेठी का जिलाधिकारी कार्यालय, जल निगम की पेयजल योजनाए, कास्तूरबा विद्यालय, आश्रय केन्द्र तथा शासकीय परिसर में बन रहे आवासीय भवनो की गहन समीक्षा की। इसमें मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड के कारण तथा कतिपय विभाग के अधिकारियो की जैसे सेतु निगम आदि के उदासीनता के कारण मार्च 2020 तक पूरा होने वाले कार्यो को मार्च 2021 तक भी पूरा नही किया गया यह गम्भीर विषय है। साथ ही साथ आवासीय भवन, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र आदि के भी कार्य आधे-अधूरे बनकर लटके हुए है। इन पर मण्डलायुक्त ने व्यवस्था दिया कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि नियमित रूप से सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताये और शासन को पत्र लिखवाए तथा उसकी एक प्रति मण्डलायुक्त कार्यालय को भी भेजी जाए इसमें जिलाधिकारीगण प्रत्येक माह एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रत्येक पखवारा में समीक्षा करे और उसकी रिर्पोट भी भेजी जाए। मण्डलायुक्त ने बैठक में कहा कि विगत सप्ताह जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा द्वारा जनपद अयोध्या के विवादित प्रकरणो की समीक्षा की गई तथा उसमे नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये जो एक सराहनीय पहल है। ऐसे अन्य जनपदो के अधिकारी भी करें। मण्डलायुक्त ने यह भी उल्लेख किया कि इस मामले में राजकीय इन्टर कालेज अमानीगंज, अन्र्तराष्ट्रीय रामलीला केन्द्र, डा0 भीमराम अम्बेडकर अन्र्तराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल, राजकीय पालीटेक्निक मिल्कीपुर आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि न्यायालय में लम्बित मामलो को शासकीय अधिवक्ताओ के माध्यम से प्रभावी पैरवी कराकर निर्माण के अवरोध को समाप्त कराया जाए तथा मण्डलायुक्त ने राजकीय हाईस्कूल घोड़वल मामले में विशेष समीक्षा हेतु उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर, डीआईओएस और विद्यालय का निर्माण कर रहे कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को 06 जुलाई को 12 बजे पूर्ण अभिलेख के साथ आयुक्त कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया तथा कहा कि अधिकारीगण बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आए मेरे द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी। अयोध्या में महत्वपूर्ण कार्य क्वीन हो पार्क, थीम पार्क, संस्कृतिक मंच आदि कार्यो को समय से पूरा करने हेतु निर्देश दिये गये है। तथा अयोध्या जुड़वा शहर में पेयजल एवं सीवर की जितनी भी योजनाएॅ है उसको गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द शुरू किया जाए तथा इस माह के अन्त में उसकी प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत किया जाए।
राम वन गमन मार्ग व गौरा घाट मे भी हुआ पौधरोपण का महाअभियान
अयोध्या ! रामनगरी में भी शुरू हुआ वृक्षारोपण का महाअभियान राम वन गमन मार्ग पर गौरा घाट स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में वन महोत्सव के तहत किया गया पौधरोपण अपर मुख्य सचिव सिंचाई व जनपद के नोडल अफसर टी वेंकटेश ने किया जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी शैलेंद्र पांडेय ने भी किया पौधरोपणने भी किया
सपा के जिला पंचायत सदस्यों को बचाने में महानगर महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव हुईं जख्मी
अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और मसौधा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह को बचाने में महानगर महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव को भी चोटें आई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान होने के पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मानसिंह को वोट न डालने देने की नाकेबंदी किए थे, उनका कहना था कि राजा मानसिंह पर पुलिस ने मामले एफआईआर दर्ज किए हैं, इसलिए उन्हें वोट नही डालने देना चाहिए बल्कि पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए । जिला पंचायत के मतदान के पूर्व ही समाजवादी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनैतिक बिसात बिछाई गई थी। जिसमें अपने-अपने पार्टी प्रत्याशी की जीत का दावा भी किया जाता रहा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सत्ता पक्ष होने के नाते जिला प्रशासन पर भी सपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि वह भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। ऐसे में राजा मानसिंह को भाजपा कार्यकर्ता वोट न डालने देने पर तुले थे । वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से भी पूरा जोर लगाया गया कि राजा मानसिंह का वोट जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा प्रत्याशी को पड़े । इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब राजा मानसिंह और अन्य सपा जिला पंचायत सदस्यों को वोट डालने के लिए जाते देखा तो उन पर हमलावर हो गए। महानगर महिला अध्यक्ष सरोज यादव भी पंचायत सदस्यों के साथ में थीं और वह उनका पुरजोर बचाव कर रही थीं जिसके कारण वे चोटहिल हो गयीं ।
प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिला का कराया सुरक्षित प्रसव
अयोध्या। सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचता आ रहा है। इसी क्रम में बीती रात जनपद के मसौधा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सरैया निवासी 22 वर्षीय रीता पत्नी राम सूरत को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर रीता के परिजनों ने एम्बुलेंस हेतु 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों बाद एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को
नशीले पदार्थों की बिक्री पर नहीं लग पा रहा अंकुश
नशे की गिरफ्त मे बर्बाद हो रहे हैं किशोर और युवा पीढ़ी
बीकापुर -अयोध्या।।कोतवाली क्षेत्र के हाल्ट रेलवे स्टेशन मलेथू कनक के आसपास कई जगहों पर नशीले पदार्थ के फल फूल रहे धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नशे की लत में आ जाने के कारण युवाओं की जिंदगियां तबाह हो रही हैं। गांजा, स्मैक, नशे का इंजेक्शन एवं नशे की गोलियां युवाओं को नशे का आदी बना रही हैं। क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है कि नारकोटिक्स विभाग व पुलिस प्रशासन उदासीन बना हुआ है। चर्चा है कि रेलवे स्टेशन सहित अन्य कई गांव में नशे की सामग्री खोजने के लिए नशेड़ी पहुंच जाते हैं। जिससे संभ्रांत लोग भी परेशान हैं। सूत्र बताते हैं कि इस धंधे में शामिल कुछ लोग नक्शे की सामग्री युवाओं को उपलब्ध करा कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। नशे की लत का शिकार हो चुके युवाओं को उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर मुंह मांगा दाम पर नशे की सामग्री उपलब्ध कराते हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा कभी-कभी 1--2 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद एनडीपीएस में चालान करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है। जबकि कई जागरूक लोगों का कहना है कि युवाओं द्वारा नशे का सेवन करना क्षेत्र में व्यापक सामाजिक समस्या बनती जा रही है। तमाम परिवार और घर तबाह हो रहे है। समाज में भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए नशे की सामग्री उपलब्ध कराने वाले मुख्य सौदागरों को चिन्हित करके इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। स्थानीय पुलिस के कुछ सिपाहियों की भूमिका को भी लोग संदिग्ध बता रहे हैं।
स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर राहगीरों के लिए लगाया जल प्याऊ कैम्प
अयोध्या मां शांति सेवा फाउंडेशन ने स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर नमन कर प्रचंड गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए फाउंडेशन कार्यालय पर अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी द्वारा जल प्याऊ कैम्प लगाया गया। संस्था संरक्षक बसंत राम ने राहगीरों को बिस्किट और पानी वितरण कर कैंम्प का शुभारंभ किया। कुछ राहगीरों ने पानी पीकर कहा गर्मी में ऐसे कार्यक्रम सभी को करना चाहिए और शहर के चौराहों पर ऐसे कैंप लगाने चाहिए जिससे प्यासे व्यक्ति गर्मी में निशुल्क पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके और जनमानस भी इसका लाभ उठा सकें ।फाउंडेशन का ये सराहनीय कार्य है। संस्था संरक्षक बसंत राम ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति गर्मी को देखते हुए इस वर्ष भी राहगीरों के लिए निशुल्क जल प्याऊ कैंप का शुभारंभ किया गया मानव और पशु पक्षियों के लिए जल ही जीवन है पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है हर व्यक्ति को पानी पिलाकर मानव धर्म निभाना चाहिए। अध्यक्ष नेहा कुमारी ने कहा पानी पिलाने से आत्म संतुष्टि होती है हर व्यक्ति को हर दिन एक नेक कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में सुबोध श्रीवास्तव पत्रकार, डॉ विनय प्रकाश मौर्य, अमित चौहान, नैना, श्रीमती आरती देवी, प्रांजली चौधरी, सूरज चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
पौधरोपण के साथ देखभाल भी जरूरी- कुलपति
03 July 2021
दिल्ली सीएम का खालिस्तानियों से रिश्ता क्या कहलाता है -विक्रम
अयोध्या। आप नेता संजय सिंह के चंदा चोर शब्द को लेकर विवाद थम नहीं रहा है, अयोध्या के हिन्दू एक्टिविस्ट विक्रममणि तिवारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर आप सांसद संजय सिंह के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए, कहा कि ट्रस्ट को चंदा चोर कहा गया जिससे हमें मानसिक आघात पहुंचा है। जिसको लेकर मेरे द्वारा कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। अगर पुलिस एफ आई आर नहीं दर्ज करती तो न्यायालय की शरण में जाएंगे। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब चुनाव के दौरान खालिस्तानी गुरु दयाल सिंह के घर एक रात रुकना उनके अतंकवादियो से सम्बंध बताया है। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राष्ट्र विरोधी खालिस्तानी समर्थकों के आर्थिक और राजनीतिक गठजोड़ को समाप्त करने के लिए एफआईआर दर्ज करवाने हेतु कोतवाली नगर अयोध्या में तहरीर भी दी है।
एम्बुलेंस कर्मचारियों का हुआ सम्मान, मिला प्रशस्तिपत्र
अयोध्या। सरकार द्वारा चलाई जा रही 108, 102 व एएलएस एम्बुलेंस के ईएमटी व पायलटों को कोरोना काल की दूसरी लहर में बेहतर कार्य करने वाले 60 लोगों को कम्पनी के ऑपरेशन हेड यूपी के द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर उनका सम्मान किया गया। शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एम्बुलेंस सेवा के प्रदेश ऑपरेशन हेड विकास मणि त्रिपाठी, आरएम मनीष सरीन द्वारा 108, 102 व एएलएस एम्बुलेंस के चालक व पायलटों को प्रशस्तिपत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले कुछ चालक व ईएमटी को चेक भी प्रदान किया गया। इस मौके पर एम्बुलेंस कर्मचारियों ने कम्पनी के अधिकारियों को अपनी समस्यों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी इरफान सिद्दकी, अरुण कुमार चौधरी, लवकुश वर्मा, नंद कुमार मौर्य, अनिल पांडेय, अंकित पांडेय, प्रिंस कुमार आदि ईएमटी व पायलट उपस्थित रहें।
चिकित्सकों को कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए किया गया सम्मानित
अयोध्या। चिकित्सक दिवस के अवसर पर टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी फैज़ाबाद की तरफ से फैज़ाबाद शहर के दो युवा डॉक्टरों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद क़मर राईन एवं संचालन एजाज़ अहमद ने किया!
रिसर्च के क्षेत्र में बायोइनफॉर्मेटिक्स उपयोगीः कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह
माइक्रोबायोलाॅजी साइंस विभाग में बायोइनफॉर्मेटिक्स के अनुप्रयोग विषय पर हुआ अंतरराष्ट्रीय वेबीनार
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर लगातार वृद्धि की कांग्रेस नेताओं ने की आलोचना
अयोध्या।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में ₹25 की भारी बढ़ोत्तरी को इस महामारी के दौर में जब आमजन आर्थिक रूप से परेशान है ऐसे समय में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को लगातार बढ़ाकर भाजपा की केंद्र सरकार ने अपना जन विरोधी चेहरा बेनकाब कर दिया है कांग्रेसी नेताओं ने कहा आज भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें 2013 के मुकाबले बहुत कम हैं। लेकिन इस साल सरकार 50 से ज्यादा बार पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ा चुकी है। देश के 135 जिलों में पेट्रोल की कीमतें शतक लगा चुकी हैं। 2014 से भाजपा सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से लगभग 21.5 लाख करोड़ रु वसूल चुकी है और महामारी वाले साल में,जब जनता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के जरिए जनता से लगभग 4 लाख करोड़ रु वसूले हैं।डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि से आवश्यक वस्तुओं खाद्य सामग्री के दामों में वृद्धि से आम आदमी बेहाल हो चुका है वह अब इस सरकार की नीतियों को भलीभांति जान चुका है और समय आने पर इनको जवाब देने के लिए तैयार है