अयोध्या। मानवाधिकार इंसानियत के हक को वजूद में लाता है तथा शोषण अत्याचार अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करता है। उक्त बातें एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल मैनुद्दीनपुर में मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रवेश वर्मा ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि श्री वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजीव आजाद को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। सेवा भाव एवं जन जागरूकता के लिए समाजसेवी पृथ्वीराज सिंह सहित दर्जनों लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र देते हुए उन्हें मानवाधिकार सुरक्षा की शपथ दिलाई।
गोष्ठी में मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण पर भी जोर दिया गया। विशिष्ट अतिथि पत्रकार संजीव आजाद ने कहा कि संविधान में वर्णित मानव अधिकारों के प्रति सभी को जागरूक करने की आवश्यकता है सभी अपने अधिकारों को जाने तभी शोषण अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद होगी। जिला अध्यक्ष कल्बे हसन रिजवी ने कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ता शोषितों पीड़ितों की आवाज बने और सेवा भाव दिखाते हुए आपसी भाईचारा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में शासन प्रशासन की मदद करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम यादव एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता परम देव पटेल ने किया। इस मौके पर जिला महासचिव संजीव यादव, जिला प्रभारी मोहम्मद इजहार, संजीत यादव, वाइस चेयरमैन जेपी प्रजापति, डॉ. रजत जायसवाल, अवधेश यादव, रमेश यादव, पुष्पा तिवारी, दृष्टांत हेम, सोहावल तहसील अध्यक्ष अशोक रावत आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।