पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 18 गौ वंशीय पशु, तमंचा व दो जिंदा कारतूस किया बरामद
23 June 2021
24 October 2020
मकान हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट:राजेश उपाध्याय
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के सतनापुर बाजार में अमानीगंज से रुदौली संपर्क मार्ग पर स्थित मकान कब्जाने की नीयत से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भूमि हड़पने के मामले में आरोपी के ऊपर सीजीएम प्रथम तपस्या त्रिपाठी की अदालत से हुए आदेश पर खण्डासा थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीजीएम प्रथम की कोर्ट से हुए आदेश के बाद खंडासा पुलिस ने उदयराज पुत्र जग प्रसाद निवासी सतनापुर मजरे चमरूपुर के विरुद्ध धोखाधड़ी और कूट रचना की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि खंडासा थाना क्षेत्र के सतनापुर बाजार में थाना क्षेत्र के ही निवासी धरौली गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह का एक मकान था जिसे उन्होंने तीन लाख पचास हजार रुपये में निर्मल कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने बैनामा खरीदा था। जबकि उसी गांव के निवासी उदयराज ने मकान को कूट रचित अभिलेखों के आधार पर अम्बिका सिंह से खरीदा हुआ बता कर विवाद शुरू कर दिया ।अम्बिका सिंह और राकेश सिंह के भाई थे जिनकी मौत 2011 में हो चुकी है उनके परिवार के लोगों ने बताया कि अम्बिका ने कोई लिखा पढ़ी नहीं किया था। आरोप है कि उदयराज ने क्रेता को मकान से बेदखल करने का प्रयास करने लगा जब उदयराज से उपरोक्त मकान के संबंध में न्यायालय ने दस्तावेजी सबूत मांगें गये तो वह फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में फंस गया । कोर्ट ने अंबिका सिंह के परिवार से जब उनके हस्ताक्षर की प्रमाणित कॉपी मांगी तो मामला साफ जाहिर हो गया अमानीगंज जिला सहकारी बैंक की पासबुक में दर्ज अंबिका सिंह के हस्ताक्षर प्रमाणित किया गया तो दोनों में भिन्नता पाई गई जिसके बाद न्यायालय ने उदयराज पुत्र जग प्रसाद को अभिलेखों में कूटरचित अभिलेख तैयार करने तथा धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश खण्डासा पुलिस को दिया। बताते चलें कि उपरोक्त मामले में इसके पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है । अंबिका सिंह की मौत के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया।
थानाध्यक्ष खंडासा संतोष सिंह ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा प्रकरण की जांच की जा रही है।
23 October 2020
फरियादी की पिटाई का मामला, सीओ करेगें जांच
रिपोर्ट:राजेश उपाध्याय
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरिंगटन गंज चौकी प्रभारी द्वारा साहिबाबाद ग्रंट गांव अंतर्गत गाना शुक्ल का पुरवा निवासी युवक को पीटे जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस पलाश बंसल भी मौके पर जांच करने पहुंचे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र हैरिंग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत साहिबाबाद ग्रंट गांव के पूरे गाना शुक्ल निवासी राजेश कुमार शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला ने एसएसपी अयोध्या को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 19 अक्टूबर को प्रात करीब 9:30 बजे उनका अपने पट्टीदार विष्णु प्रसाद पुत्र राम कुमार शुक्ला से वाद विवाद हुआ था जिस पर राजेश कुमार शुक्ला ने 112 नंबर डायल कर पीआरबी टीम बुला लिया था मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने दोनों पक्षों का चालान भी धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी के तहत एसडीएम न्यायालय कर दिया था राजेश कुमार शुक्ल का आरोप है कि चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज उनसे 5 हजारों रुपए घूस मांग रहे थे जब उन्होंने घूस देने से मना कर दिया तो चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने उन्हें बेल्ट योग बंदूक की बट से मारा पीटा था और उनके पास से जबरन 7 सौ रुपए भी निकाल लिए थे मारे पीटे जाने के समय चौकी के दो सिपाहियों ने भी उन्हें पकड़ रखा था। एसडीएम न्यायालय से जमानत कराने के उपरांत 20 अक्टूबर को राजेश कुमार शुक्ला इनायत नगर थाने पहुंचे थे और मामले में कार्यवाही हेतु शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। थाने से न्याय न मिलने के बाद पीड़ित राजेश कुमार शुक्ला जिला अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने 20 अक्टूबर को ही अपनी चोटों का मुआयना कराया।
*आरोपी चौकी प्रभारी सहित सिपाहियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करते हुए रो-रोकर आपबीती बताई थी। जिस पर एसएसपी ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर प्रशिक्षु आईपीएस पलाश बंसल को सौंप दिया था जिस के क्रम में क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी की है। हालांकि मामले में अभी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है और न ही पीड़ित की मांग पर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी ही कायम हो सकी है। दूसरी ओर पीड़ित राजेश कुमार शुक्ला का कहना है कि घटना के बाद से वह तथा उनका पूरा परिवार पूरी तरह से डरा एवं सहमा हुआ है।*
20 October 2020
डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
रिपोर्ट-राजेश उपाध्याय
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा वह डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें कुल 190 मामले प्रस्तुत हुए 190 मामलों के सापेक्ष मात्र 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। हालांकि करीब 2 घंटे विलंब से पहुंचे डीएम व एसएसपी की प्रतीक्षा में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता इंतजार में खड़े रहे।नियत समय तक 190 शिकायतकर्ता ही अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हो सके सैकड़ों की संख्या में शिकायतकर्ता मायूसी रहे समय अभाव के चलते उन्हें अपनी शिकायत डीएम एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका ही नहीं मिला।
शिकायतकर्ताओ में खेमापुर गांव निवासी सुशीला देवी ने शिकायत किया कि उसका नाम शासन द्वारा स्वीकृत सूची में होने के बाद भी उसे आवास नही दिया गया। ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा उसका नाम सूची से कटवा दिया जाता है मरेमा गांव की रामकली ने शिकायत किया कि विपक्षी छोटेलाल द्वारा चक मार्ग पर गंदा पानी भर दिया जाता है जिससे उसे घर आने जाने में असुविधा होती है शिकायतकर्ता जगदेव निवासी रेवना ने शिकायत किया कि उसके चक को जाने वाले चक मार्ग पर विपक्षी उदय भान आदि ने कब्जा कर लिया है रोकने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हैं। आमादा फौजदारी होते हैं मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल चकबंदी व राजस्व की टीम को समाधान दिवस समाप्त होने के पश्चात गांव में पहुंचकर चकमार्ग खाली कराए जाने का निर्देश दिया है अखिल कुमार सिंह निवासी गौहनिया अमानीगंज ने शिकायत की विपक्षी विपक्षी अविनाश सर्वजीत व महेंद्र सिंह धनंजय के निर्माण में बाधा डाल रहे हैं जिससे आम जनता के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है शिकायत की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर पैमाइश कराते हुए उचित कार्यवाही का निर्देश दिया।तिन्दौली निवासी बिनोद तिवारी ने शिकायत किया कि उसके खेत के बगल सरकारी भूमि पर पेड़ लगे है जिससे फसल की पैदावार प्रभावित होती है पेड़ो की डालो की छंटाई की मांग शिकायतकर्ता ने की है। पलिया जगमोहन सिंह गांव निवासी विजय सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी दादी सोना देवी के रूल 109 के तहत चकबंदी में वाद दायर किया था जिसकी पत्रावली ही कर्मचारियों द्वारा गायब कर दी गई इसी गांव के अशोक कुमार सिंह ने शिकायत किया कि गाटा संख्या 353 रकबा 70 एयर भूमि पर विपक्षी राज भगत सिंह द्वारा जबरन निर्माण कराया जा रहा है जबकि शिकायतकर्ता द्वारा उक्त जमीन के संबंध में सिविल सूट कर रखा है प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया है इसके बावजूद सरकारी मशीनरी के बलबूते जबरन निर्माण कर रहा है वही बकौली निवासिनी गायत्री पत्नी स्वर्गीय विशाल सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके ससुर की मृत्यु के पश्चात उसके पति के दो सगे भाइयों ने संपूर्ण जमीन लेखपाल महेंद्र प्रताप चौधरी को हमराह करते हुए अपने नाम करा ली वह अपने दो बच्चों के साथ मारी मारी फिर रही है उसे घर में भी नहीं रहने दिया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने 1 सप्ताह के भीतर जमीन उसके नाम दर्ज कराने का निर्देश दिया साथ ही दोषियों के खिलाफ जांच कराते हुए कार्यवाही का भी आश्वासन शिकायतकर्ता को दिया।
समाधान दिवस में प्रमुख रूप से एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा प्रशिक्षु आईपीएस व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर पलास बंसल तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद त्रिपाठी नायब तहसीलदार मिल्कीपुर हृदय राम तिवारी खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर ज्योति शर्मा सीएमओ घनश्याम सिंह डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी एसडीओ विद्युत ऋषिकेश यादव अधिशासी अभियंता विद्युत ए के शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
19 October 2020
घर में घुसकर हमला, महिला समेत तीन घायल
रिपोर्ट:राजेश उपाध्याय
अमानीगंज। खण्डासा थाना क्षेत्र के अमावा सूफी गाँव में सोमवार सुबह सुबह पुरानी रंजिश को लेकर लामबंद होकर दबंगों ने पडोस में रहने वाले परिवार के घर के अन्दर घुस कर हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। सरिया, बांका और लाठी डंडे से लैस दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। गुहार होने पर जब ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो हमलावर वहाँ से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घायलों को खण्डासा सीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ एक महिला र्दुगा वती की हालत गंभीर बतायी गयी है!
खण्डासा पुलिस को दी गई तहरीर मे अमावा सूफी गाँव निवासी प्रदीप मौर्य पुत्र शिव करन ने कहा है कि सुबह सात बजे के लगभग जब परिवार के लोग घर में थे तभी पडोस के रहने वाले कृष्ण कुमार, राजेश उनकी माँ और कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक घर में घुस कर सरिया बांका और लाठी से, हमला कर दिया जिसमे र्दुगा वती, कुसुमायुध व प्रदीप का सिर फट गया गुहार लगाने पर जब गाँव के लोग आये तब जाकर पीड़ित की जान बच सकी।
थाना अध्यक्ष खण्डासा संतोष सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर गंभीर धाराओं में तीन ज्ञात व अन्य के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों को इलाज के लिए खण्डासा सीएचसी में भर्ती कराया गया उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
14 October 2020
नुक्कड़ सभा में अर्मयादित टिप्पणी करने के मामले में तीन लोगों का पुलिस ने किया शांति भंग में चालान
22 September 2020
2दिन पूर्व लूटी गई ट्रक लुटेरों सहित हुई बरामद सात आरोपी गिरफ्तार
21 September 2020
भाजपा सरकार की नीतियों के विरुद्ध सपा हुई आंदोलनरत
18 September 2020
लावारिस लाश मिलने से इलाके में सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
16 September 2020
जहरीली शराब के बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार अमानीगंज
15 September 2020
लेखपाल ने फरियादी भाजपा नेता को पीटा,बचाव में उतरे तहसील के अधिवक्ता
14 September 2020
एसडीएम ने तहसील आए फरियादी को जड़ा थप्पड़ - नाराज वकीलों ने किया रोड जाम
![]() |
Add caption |
07 September 2020
एक और कोरोना योद्धा हार गया जिंदगी की जंग, लखनऊ स्थित निजी चिकित्सालय में ली अंतिम सांस
![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
30 August 2020
नामचीन मौसम वैज्ञानिक एवं सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंध परिषद सदस्य डॉ. पद्माकर त्रिपाठी का असामयिक निधन
![]() |
फाइल फोटो |
24 August 2020
अबैध असलहा व चोरी के माल समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार
![]() |
Add caption |
23 August 2020
सहकारी समितियों पर भी अधिक मूल्य में बेची जा रही है यूरिया खाद
22 August 2020
विधानसभा में गूंजा पोंजी कंपनियों द्वारा गरीब निवेशकों के लूटे जाने का मामला
![]() |
Add caption |
14 August 2020
विधवा के पास मात्र 1 बीघे की खतौनी और राशन कार्ड के लिए है अपात्र
![]() |
Add caption |
हमले में घायल पत्रकार को मिली सुरक्षा - घर पर अलग-अलग शिफ्ट में लगाई गई पीआरबी पुलिस
![]() |
Add caption |